¡Sorpréndeme!

Bihar News | तेजस्वी और तेजप्रताप में मनमुटाव की बात नहीं कही - मीसा भारती  | Misa Bharti

2018-10-09 1,132 Dailymotion

राजद सांसद मीसा भारती ने सोमवार रात को कहा कि उन्होंने कभी भी तेजस्वी और तेजप्रताप में मनमुटाव की बात नहीं कही। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि राजद एक बड़ा परिवार है। पारिवारिक विवाद संबंधी उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर पेश किया गया।

सांसद ने कहा कि उनका परिवार एक है और किसी सदस्य में कोई मतभेद नहीं है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से मतभेद भूल कर एकजुट होकर काम करने की बात कही थी। इससे पहले मीडिया में मीसा भारती का यह बयान आया कि मनमुटाव कहां नहीं होते पर कुछ लोग इसे बदनाम करना चाहते हैं। इसे अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मनेर में पार्टी कार्यकर्ताओं से उनके घर बातचीत करते हुए कहा कि दो भाइयों में मनमुटाव नहीं होता क्या। कहा कि सब जानते हैं कि पांचों उंगलियां बराबर नहीं होतीं। फिर भी सब मिलकर काम करते हैं।

https://www.livehindustan.com/bihar/story-misa-bharti-says-there-is-no-clash-between-brothers-tejashwi-yadav-and-tej-pratap-2212872.html